धर्म

राशिफल 28 मार्च: धनु राशि वाले पैसों से जुड़ा न लें कोई रिस्क, शुभ फलों के लिए इन राशियों के जातक दान करें नीली वस्तु

Rashifal 28 March 2022: ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में चल रहे हैं। केतु तुला राशि में हैं। शुक्र, मंगल, शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। सूर्य और बुध मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-



मेष-
व्‍यवसायिक दुविधा बनी रहेगी। पिता, उच्‍चाधिकारियों से अनबन, कोर्ट-कचहरी में खराब स्थिति बन सकती है। बचकर पार करें। आय का मार्ग प्रशस्‍त रहेगा। शुभता बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति में थोड़ी दूरी दिख रही है। सूर्यदेव को जल देते रहें। शनिदेव की अराधना करें।

वृषभ-मान सम्‍मान पर आंच न आने दें। यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम की स्थिति ठीक रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मिथुन-जोखिम भरा समय है। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप करीब-करीब ठीक चलते रहेंगे। मां काली की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

कर्क-नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। जीवनसाथी से कलह से बचें। उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। संतान और स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से जो चल रहा है, चलने दें। नई शुरुआत न करें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य से सम्‍बन्धित छोटी-मोटी परेशानियां परेशान करेंगी आपको। प्रेम की स्थिति ठीक है। संतान भी सही दिशा में चल रही है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-मानसिक दबाव बना रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। बच्‍चों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। विद्यार्थी थोड़ा कंफ्यूज रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

तुला-घरेलू सुख बाधित रहेगा। घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। कलहकारी सृष्टि का सृजन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि रक्‍तचाप अनियमित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे आप। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। अपनों का साथ होगा। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। फिर भी नाक-कान-गला की थोड़ी परेशानी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-पूंजी निवेश अभी न करें। जुआ-सट्टा-लॉटरी में पैसे न लगाएं। अपनों से न उलझें, धनवान बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। मुख रोग से परेशान हो सकते हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेगा। संतान के साथ आपकी स्थिति अच्‍छी है। प्रेम भी अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मकर-कई सुअवसर और कुअवसर एक साथ मिलेंगे जिसकी वजह से मन थोड़ा ऊपर-नीचे होता रहेगा। अंतत: जीत आपकी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम की स्थिति अपनत्‍व वाली, व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-मानसिक दबाव बना रहेगा। खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा। साझेदारी की समस्‍या होगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम क्‍योंकि नेत्र पीड़ा, सिरदर्द और अज्ञात भय परेशान करेगा। प्रेम साथ देगा। व्‍यापार भी साथ देगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-आय के कई मार्ग प्रशस्‍त होंगे। पुराने मार्ग से भी पैसे आएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम भावनात्‍मक परेशानी में चलेगा। संतान की सेहत बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button