धर्मराशिफल

राशिफल 20 मार्च : आज सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। सूर्योदय के समय चंद्रमा कन्‍या राशि में रहेंगे। इसके बाद कुछ ही घंटों में तुला राशि के हो जाएंगे। वहां पहले से केतु बैठै हैं। केतु और चंद्रमा का संयोग बनेगा। शुक्र, मंगल और शनि मकर राशि में हैं। बुध और गुरु कुंभ राशि में हैं। सूर्य मीन राशि के हो चुके हैं।

राशिफल-
मेष-
आप अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रभावित दिख रहा है। नए रोजगार की शुरुआत अभी न करें। सरकारी तंत्र से पंगा न लें। आय में पूरा-पूरा आशावान बने रहें। आय सही चलती रहेगी। सूर्यदेव को जल दें। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और व्‍यापार भरपूर अच्‍छी स्थिति में चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें लेकिन कोई नई ट्रेनिंग या नई जगह एडमिशन अभी न लें। भावुक मन से कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-स्थिति ठीक है लेकिन घरेलू जीवन थोड़ा बाधित रहेगा। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी हो सकती है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। उद्योग-धंधा-नौकरी में अच्‍छी स्थिति है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे।

कन्‍या-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। अंदर बॉडी में कुछ रिएक्‍शन होगा जिसकी वजह से आपका हार्मोनल असंतुलन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति में नयापन होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही स्थ्‍िाति है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-अनायास मन परेशान रहेगा। नेत्र पीड़ा, सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में कष्‍ट होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। काल भैरव की अराधना करें।

मकर-व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-जोखिम से उबर चुके हैं लेकिन यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। अपमानित होने का भय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है, व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।
मीन-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करें। सफेद वस्‍तु मां काली के मंदिर में अर्पित करें। अच्‍छा होगा।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button