धर्मराशिफलहिंदी न्यूज

राशिफल 8 अप्रैल: इन 2 राशि वालों का सूर्य के समान चमकेगा भाग्य, नवरात्रि के सातवें दिन रहेगी मां दुर्गा की कृपा

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि मकर राशि में अकेले हैं। मंगल का प्रवेश कुंभ राशि में हो चुका है। अब कुंभ राशि में शुक्र, मंगल और गुरु तीनों ग्रह हैं। सूर्य और बुध मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होती जा रही है। आय के नए मार्ग प्रशस्‍त हो रहे हैं। पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-व्‍यवसायिक स्थिति थोड़ी संघर्षपूर्ण रहेगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। व्‍यापार में थोड़ा संघर्ष रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। रक्‍त सम्‍बन्‍धी परेशानियों से निजात मिलेगी। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक स्थिति आपकी अच्‍छी दिख रही है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-पंचमेश का अष्‍टम भाव में जाना अच्‍छा नहीं है। क्रोध बढ़ेगा। संतान, प्रेम से दूरी हो सकती है या कोई गलत या खराब चीज सामने आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी नहीं है। बहुत बचकर पार करना होगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी, स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। जीवनसाथी का भाग्‍योदय होगा। प्रेमी-प्रेमिका की अच्‍छी मुलाकात होगी। सुखद समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। रक्‍त सम्‍बन्‍धी दिक्‍कत न हो, इसका ध्‍यान रखें। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-क्रोध बढ़ेगा। चिड़चिड़ापन हावी रहेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। कुछ नए विकल्‍प पुराने अच्‍छे प्रेम में दखल दे सकते हैं। प्रेम मध्‍यम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चलेगा। बस रक्‍तचाप पर ध्‍यान रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-घर में कोलाहल हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी नहीं है। नसों या त्‍वचा से सम्‍बन्धित परेशानी बढ़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-पराक्रम रंग लाएगा। जीवन में तरक्‍की कर रहे हैं। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम का भरपूर सहयोग मिलेगा। संतान की स्थिति पहले से बेहतर होगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब अद्भुत दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-स्थिति निरंतर सुधार की ओर है। मंगल के लग्‍न में आने की वजह से क्रोध बढ़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-भाग्‍य पर भरोसा करना इस समय बहुत सही नहीं होगा। संघर्ष और मेहनत ज्‍यादा करनी पड़ेगी और करिए। निजात मिलेगी चीजों से। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी लेकिन गृहकलह की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button