गृहमंत्री अमित शाह जम्मू रीजन में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक करेंगे. नॉर्थ ब्लॉक में सुबह 11:00 होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.
बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, NSA प्रमुख अजीत डोभाल,गृह सचिव,IB चीफ, RAW चीफ, NIA के DG समेत सभी अर्धसैनिकों बालों के डीजी, एवं आर्मी,एयर फोर्स के बड़े अधिकारी समेत गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी सम्मालित होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक में क्या-क्या फैसला लिए जाते हैं? और किन-किन मुद्दों पर चर्चा होती है?
बता दे गृहमंत्री की कुर्सी संभाल रहे अमित शाह का यह तीसरा कार्यकाल है, 2014 में मिली जीत के बाद अमित शाह ने पहली बार गृह मंत्री के रूप में शपथ ली थी.