जबलपुर, 11 जुलाई 2025:
जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कल जब हमारे संवाददाता ने स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया, तो देखा कि मुख्य गेट के आस-पास कई ठेले, गुमटियां और अवैध दुकाने लग चुकी हैं। इससे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ पर चलना मुश्किल हो गया है और वाहन चालकों को भी जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शाम के समय यह भीड़ और बढ़ जाती है, जिससे स्टेशन तक पहुँचने में देरी होती है और कई बार यात्रियों की ट्रेन छूटने की नौबत आ जाती है।
इस संबंध में कई बार नगर निगम और रेलवे प्रशासन से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यात्रियों और शहरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि स्टेशन क्षेत्र की व्यवस्था सुधर सके और लोगों को राहत मिल सके।