सतना में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरूनानक फ्यूल सर्विस स्टेशन को सील कर दिया। एसडीएम के नेतृत्व में जांच दल ने पाया कि पंप के आठ में से छह नोजल कम मात्रा में डीजल-पेट्रोल दे रहे थे, जो उपभोक्ता हितों के खिलाफ है।
सतनाः मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और नाप-तौल में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। दरअसल सतना के सिविल लाइन चौक स्थित गुरूनानक फ्यूल सर्विस स्टेशन को प्रशासन ने गंभीर अनियमितताओं के चलते सील कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद से शहर के और भी पेट्रोल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार रात एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण किया है। करीब चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पंप के 8 नोजल में से 6 नोजल से निर्धारित मात्रा से कम डीजल-पेट्रोल दिया जा रहा था, जो उपभोक्ता हितों के साथ खुला खिलवाड़ है। इस जांच दल में टीम में डीएसओ सम्यक जैन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भागवत द्विवेदी, बृजेश पांडेय, नाप-तौल निरीक्षक दीपक गौड़ और सेल्स ऑफिसर नकुल दीक्षित शामिल थे।
जांच के चार अहम पैरामीटर्स
एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया ने बताया कि पेट्रोल पंप की जांच चार प्रमुख मापदंडों पर की गई है। इसमें डेंसिटी, टैंक वाटर पेस्ट चेकिंग, डिलेवरी रीडिंग और स्टॉक का मिलान शामिल था। जांच में सिर्फ दो नोजल ही मानकों पर खरे उतरे है। बाकी छह नोजल उपभोक्ताओं को कम मात्रा में ईंधन दे रहे थे।
पेट्रोल वितरण पर लगाई रोक
जांच के बाद गड़बड़ी की पुष्टि होने पर एसडीएम ने दोषपूर्ण 6 नोजल को सील कर पेट्रोल वितरण पर अस्थाई रोक लगा दी है। इसके साथ ही टीम द्वारा प्रारंभिक प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय भेजा जा रहा है। जिस पर आगे की विधिक कार्रवाई तय होगी।
शहरवासियो से प्रशासन की अपील
वहीं एसडीएम राहुल सिलाडिया ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी फ्यूल स्टेशन पर माप-तौल या गुणवत्ता में गड़बड़ी की शंका हो तो तत्काल प्रशास को सूचित करें।