Satna News: सतना जिले में राजा बाबा फॉल बारिश के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। झरने के तेज बहाव में नहाते और सेल्फी लेते युवकों के वीडियो वायरल होने से प्रशासन की चेतावनी बेअसर साबित हो रही है।
सतनाः बारिश के मौसम ने मध्यप्रदेश में सतना जिले के राजा बाबा फॉल को एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बना दिया है। तेज बहाव और गगनचुंबी झरनों की गर्जना लोगों को रोमांच का अनुभव करा रही है। लेकिन इसी रोमांच के चक्कर में कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
दरअसल रविवार को कुछ युवक जिले के ऊंचेहरा स्थित बाबा राजाफॉल के तीव्र बहाव में नहाते और सेल्फी लेते देखे गए हैं। कुछ तो ऐसी चट्टानों तक भी पहुंच गए जहां एक फिसलन से जान जाने का खतरा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन दृश्यों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
न चौकीदार और न ही बैरिकेडिंग
राजा बाबा फॉल का इलाका वन विभाग के अधीन आता है, लेकिन वहां किसी भी प्रकार की सुरक्षा या निगरानी की व्यवस्था नहीं है। न तो किसी चौकीदार की तैनाती है, न ही चेतावनी बोर्ड, न ही बैरिकेडिंग की गई है। ऐसे में लोग आसानी से झरने के बेहद नजदीक पहुंचकर खतरनाक हरकतों में शामिल हो रहे हैं।
प्रशासन की चेतावनियां बेअसर
स्थानीय प्रशासन ने पहले ही मानसून को देखते हुए स्पष्ट चेतावनी जारी की थी कि झरनों और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। लेकिन यह चेतावनी कागजों तक ही सीमित रह गई है। सैकड़ों लोग प्रतिदिन झरने पर पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया के लिए रील्स व फोटो लेते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।
हो सकता है बड़ा हादसा
जल विशेषज्ञों और आपदा प्रबंधन सलाहकारों के मुताबिक बारिश के दिनों में झरनों की गहराई और बहाव अचानक बढ़ सकता है। जिससे फिसलन, डूबने या बह जाने जैसे हादसे आम हो सकते हैं।