ट्रेन में गुंडागर्दी करता नजर आया TTE, यात्री को पीटने का Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कई बार ऊंचे पदों पर बैठे लोग गरीब या फिर किसी आम आमदी पर अपने पद का रौब दिखाते हुए नजर आते हैं। ऐसे कई उदाहरण आपने आज तक सोशल मीडिया पर देखा ही होगा। ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में आप TTE की गुंडागर्दी साफ-साफ देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है।

Photo credit by Google

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक TTE ट्रेन के भीतर बैठे यात्री को पीट रहा है। TTE जिस यात्री को पीट रहा है वह बार-बार उससे अपनी गलती पूछ रहा है। शख्स TTE से पूछता है, ‘सर मेरी कोई गलती है।’ वीडियो बनाने वाला शख्स भी उससे पूछता है कि आप इसे मार क्यों रहे हैं। मगर TTE किसी बात का जवाब नहीं देता है। वीडियो में आगे TTE यात्री को मारते हुए कहता है, ‘टिकट दोगे तुम।’ इतना ही नहीं TTE ने वीडियो बनाने वाले शख्स के हाथ से फोन भी छीनने की कोशिश की है। TTE ने किस बात पर यात्री को पीटा है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडिो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में टिकट चेक करते हुए यह यात्री और TTE के बीच क्लेश हुआ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 50 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये किस हक से मार रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- टिकट नहीं है तो फाइन लगाओ, मार क्यों रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- सभी सरकारी अधिकारी अपने आप को PM से कम नहीं समझते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Leave a Comment