हाइक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव ने किया एकेएस में 6 छात्रों का कैंपस चयन

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में निरंतर कैंपस गतिविधियों का संचालन हो रहा है,।इसी कड़ी में हाइक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड,गुड़गांव ने विश्वविद्यालय में केंपस ड्राइव का आयोजन किया ।आपको बता दें कि हाइक एजुकेशन 2014 में शुरू हुई थी। और एजुकेशन टेक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है।

Image credit by satna times

कंपनी ने मैनेजमेंट संकाय की छात्रा रमाश्री मिश्रा का चयन 7 लाख पर एनम के पैकेज पर ,कृष्णा पांडे, मैनेजमेंट,7 लाख पर एनम के पैकेज पर, अभिषेक तिवारी,बीबीए के छात्र का चयन तकरीबन 6 लाख बतौर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हुआ है। प्रांजल उपाध्याय ,बीटेक का चयन 6 लाख 50 हजार पर एनम,प्राजंलि ताम्रकार बीबीए स्टूडेंट का 5 लाख 50 हजार पर एनम और दिव्या वाधवानी, बीसीए की छात्रा का चयन 5,82000 के पैकेज पर बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के रूप में किया गया है।

इसे भी पढ़े – MP :चुनावी साल में CM शिवराज का एक और बड़ा घोषणा, मैहर को जिला बनाने का किया एलान

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्टूडेंट्स के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्टूडेंट्स के चयन पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पांडे और मनोज सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version