MP : कोरोना वायरस से निपटने स्वास्थ्य महकमा एलर्ट,ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्थाएं भी चुस्त-दुरूस्त

सिंगरौली ।। कोरोना वायरस के नये वेरिएंट से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य महकमा एलर्ट हो गया है। कोविड वार्डों की साफ-सफाई से लेकर ऑक्सीजन प्लांट एवं दवाईयों पर विशेष फोकस किया है।
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट की पुष्टि बीएफ-7 के होने पर पूरे देश में फिर से हड़कम्प मच गया है। कोरोना वायरस के नये वेरिएंट मिलने के बाद प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भी हाई लेवल की मीटिंग लेकर लोगों को सतर्क रहने का हिदायत दिया है। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य महकमा भी इस वायरस से निपटने के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दिया है। हालांकि यहां पहले से ही व्यवस्थाएं तगड़ी की गयी है। ताकि इस नये वेरिएंट को हराया जा सके।

जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के नये वेरिएंट से निपटने के लिए मास्क व सेनेटाईजर की व्यापक व्यवस्था की गयी है। ऑक्सीजन प्लांट भी चालू हालात में हैं। पूर्व में एनसीएल व अन्य समाजसेवियों के द्वारा ऑक्सीजन कंटेनर जो प्राप्त हुए थे वह अभी चालू स्थिति में हैं। ऑक्सीजन, मास्क भी पर्याप्त मात्रा में स्टोर है। कोविड संबंधी दवाईयां एवं इंजेक्शन बहुतायत में हैं। कोविड के दौरान वार्ड की देख-रेख एवं साफ-सफाई कर्मचारियों की जो नियुक्ति हुई थी शासन के आदेश पर उन्हें फिलहाल हटा दिया गया था। यदि कोविड बढ़ता है और शासन से कर्मचारियों के नियुक्ति संबंधी कोई आदेश जारी होता है तो फिर से व्यवस्था को दुरूस्त करने स्टाफ की भर्ती की जायेगी। जिले में बाहर से आ रहे यात्रियों की जांच लगातार जारी है। उनके आइसोलेशन एवं रूकने संबंधी अभी कोई दिशा-निर्देश शासन से नहीं प्राप्त हैं। जैसे ही आदेश मिलता है उसका अक्षरश: पालन कराया जायेगा।
यह भी पढ़े – Singrauli : जिपं उपाध्यक्ष के निरीक्षण में एक दर्जन से अधिक मास्साहब मिले गैरहाजिर
टेस्ट,टै्रक,ट्रीट, टीकाकरण पर विशेष जोर
भारत सरकार ने कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए आज आयोजित हाई लेवल की बैठक में एडवाइजरी जारी की गयी। जिसमें टेस्ट, टै्रक, ट्रीट एवं टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार की रणनीति पर विशेष फोकस किया गया है। जिला स्वास्थ्य महकमे के अनुसार जिले में अभी तक इस तरह का कोई मरीज नहीं मिला है। फिर भी सावधानी एवं सतर्कता बरती जायेगी। साथ ही भीड़-भाड़ स्थानों पर मास्क लगाने के लिए जोर दिया जायेगा। ताकि इस नये वेरिएंट को हराया जा सके। फिलहाल जिले में कोविड के नये वेरिएंट को लेकर एक बार फिर से जगह-जगह चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग कल बुधवार से ही इसी बात को लेकर चर्चा छेड़ दिये हैं कि इस बार कोरोना का नया वेरिएंट कितना प्रभाव डालेगा।
यह भी पढ़े – Singrauli : पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख की हीरोइन के साथ 5 आरोपीओ को दबोचा
बाहरी लोगों पर विशेष फोकस रखने पर जोर
एनसीएल, एनटीपीसी सहित अन्य औद्योगिक तापीय व कोल खदानों परियोजनाओं में देश के कोने-कोने से यहां आये हुए हैं। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान दूसरे प्रांतों से आने वाले लोग ज्यादा पीडि़त मिले थे। एनसीएल एनटीपीसी सहित अन्य औद्योगिक परियोजनाओं के लोग कोरोना वायरस के चपेट में आये थे। उचित देखभाल के चलते कोरोना वायरस को मात देने में स्वास्थ्य महकमा सफल रहा है। प्रबुद्ध लोगों की मांग है कि बाहर से आने वाले लोगों की सेम्पलिंग हो और उन्हें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने पर बल दिया जाय।
इनका कहना है
कोविड को लेकर पूर्व में जो तैयारियां की गयी थीं वह पूरी तरह से तैयार है। हालांकि अभी कोविड की लहर का असर भारत में दिखने के आसार कम हैं। लेकिन यदि कोविड का प्रकोप बढ़ता है और लोग उसकी चपेट में आते हैं तो उसके लिए सिंगरौली स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। केन्द्र और राज्य सरकार की जो भी गाइड लाइन जारी होगी उसका अक्षरश: पालन किया जायेगा।
डॉ.एनके जैन
सीएमएचओ, सिंगरौली