Satna News : चित्रकूट स्टेट हाइवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में सतना पुलिस के प्रधान आरक्षक की हुई मौत

सतना।। सतना चित्रकूट रोड पर मझगवां थाना क्षेत्र के चितहरा मोड़ पर हुए सड़क हादसे में सतना पुलिस के प्रधान आरक्षक विवेक सिंह 37 वर्ष बैच नंबर 608 की मौत हो गई।हादसे की खबर मिलते ही एसपी समेत तमाम पुलिस अफसर जिला अस्पताल पहुंच गए।


पुलिस ने बताया कि प्रधान आरक्षक विवेक सिंह जमानती वारंट की तामीली कराने यूपी के मानिकपुर गए थे। अदालत ने मानिकपुर निवासी आरोपी राहुल कोल और गब्बू कोल के वारंट तामील करा कर लौट रहे थे तभी शनिवार की रात मझगवां थाना क्षेत्र के चितहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो नंबर MP19 T 2307 ने उसे टक्कर मार दी।

मृतक पुलिस प्रधान आरक्षक विवेक सिंह की फाइल फोटो

हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार प्रधान आरक्षक सड़क गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए तभी राहगीरों ने हादसे की सूचना मझगवां थाने को दी। मझगवां पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले आया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

Exit mobile version