Happy Birthday Twinkle Khanna: बचपन में भी बेहद खूबसूरत दिखती थीं ट्विंकल खन्ना, जानिए उनसे जुड़ी अनसुनी बातें।

Twinkle Khanna Birthday Special: ट्विंकल खन्ना को फैंस बेबाकी से बात रखने के लिए जानते हैं। एक्टिंग के साथ-साथ ट्विंकल कई सारी बुक्स भी लिख चुकी हैं। ट्विंकल खन्ना इस साल अपना 48 वा बर्थडे मना रही हैं। कल उनका बर्थडे है। ऐसे में हम आज आपको ट्विंकल खन्ना की कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे और उनकी बचपन की कुछ अनसीन फोटोज दिखाएंगे।

Image credit by Google

जब अपने बेटे को देख ट्विंकल खन्ना ने की पढ़ाई जिद्द

  • कुछ समय पहले एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब उनका बेटा स्कूल में पढ़ रहा था, तो उन्होंने भी पढ़ाई की जिद्द की थी। इस दौरान वो अपने बेटे के स्कूल काउंसलर के पास गई और उससे कहा कि वो दोबारा पढ़ाई करना चाहती हैं।
  • इसके जवाब में काउंसर ने समझाया कि अभी बेटे की पढ़ाई पर ध्यान दें और उसके बड़े होने जाने के बाद पढ़ाई करें। ट्विंकल खन्ना ने कोविड के दौरान विदेश के विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था और इस दौरान उनको बहुत मजा आया।

जब ट्विंकल खन्ना को एक हफ्ते तक रहना पड़ा था भूखा

बहुत कम लोग जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना 1999 में ‘बादशाह’ फिल्म के लिए काम करते वक्त 1 हफ्ते तक भूखी रही थीं। आउटफिट में फिट होने के ट्विंकल पूरे 1 हफ्ते तक भूखी रही। इस दौरान ट्विंकल बस चने खाती थीं। सीन्स में अच्छा फिगर दिखाने के लिए कई सारी एक्ट्रेस इस तरह के स्टेप ले चुकी हैं।

ट्विंकल खन्ना की पहली जॉब के बारे में नहीं जानते होंगे आप 

ट्विंकल खन्ना एक समय पर मछली बेचने वाली कंपनी में काम करती थीं। इस कंपनी का हर कोई ट्विंकल को मछली वाला कहकर पुकारता था। ट्विंकल इस कंपनी के लिए  मछली और झींगे डिलीवरी करने का काम करती थीं।

ट्विंकल खन्ना की बचपन की फोटो

ट्विंकल खन्ना आज बेहद स्टाइलिश लगती हैं। मगर बचपन में ट्विंकल काफी क्यूट लगती थीं। उनकी कई सारी फोटोज इंटरनेट पर मौजूद हैं। ट्विंकल खन्ना एक्टिंग के अलावा कई सारी बुक्स भी लिख चुकी हैं फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

Exit mobile version