Satna : सिद्धू मूसेवाला को मारी थी 6 गोलियां, तुझे 10 मारूंगा…’, 15 सेकंड के वॉइस मैसेज ने उड़ाए दुकानदार के होश

सतना।।आपको पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसे वाला का हत्याकांड जरूर याद होगा और एक नाम गोल्डी बरार जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, अब केनेडा के इस गैंगस्टर गोल्डी बरार से जुड़ा एक मामला सतना से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर जेपी गुप्ता नाम के युवक को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर उसे मारने की धमकी दी है और कहा कि पंजाब के सिद्धूमूसेवाला को छह गोली मारी थी, तुम्हें 10 गोली मार लूंगा मैं कल तेरा काम तमाम कर दूंगा.

पूरा मामला क्या है आपको बताते हैं

सतना में एक शख्स के वाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए, शख्स आनन-फानन में पुलिस के पास पहुंचा और पूरी बता बताई, उसने बताया कि कॉल और मैसेज करने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को 6 गोलियां मारी थीं और मुझे 10 गोलियां मारेगा.सतना शहर के टिकुरिया टोला निवासी मोबाइल दुकान के दुकानदार जेपी गुप्ता को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि मैंने तेरे नाम की सुपारी ली है, अब तेरा काम तमाम होने वाला है, पंजाब के सिद्दू मूसा वाले को जानते होगे मैंने उसको 6 गोली मारी थी और तेरे को 10 गोली मारूंगा.


उसने कहा अब मैं कल तेरा काम पूरी तरह से तमाम कर दूंगा, ऐसा करते हुए अज्ञात कॉल के जरिए पीड़ित युवक के पास व्हाट्सएप में उसकी फोटो भेज कर उसमें क्रॉस का चिन्ह लगा दिया, जिसके बाद डरे सहमे जेपी गुप्ता ने मामले की एफ आई आर कोलगवां थाने में दर्ज कराई।वॉइस मैसेज ने दुकानदार के उड़ाए होश, मूसेवाला को मारी थी 6 गोलियां, तुझे 10 मारूंगा।

तेरे लिए मुझे 12 लाख रुपए की सुपारी मिली है, ऐसे में मैं डर गया और अपने कुछ परिचित लोगों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अपने मित्रों के साथ में कोलगवां थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराई है, और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है, वहीं कोलगवां पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से कॉलर को तलाश रही है.

Exit mobile version