Rewa News :विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड 2025 का आयोजन रीवा के होटल लैंडमार्क में विगद रात्रि एक मंच में 2 बड़े आयोजन आयोजित किए गए,जिसमें उद्योगपति अभय ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन गुलाब शुक्ला को मिला उद्यम, के छेत्र में यह सम्मान किया गया , जानकारी के अनुसार बता दे गुलाब शुक्ला जी के अथक प्रयासों से लगातार विंध्य क्षेत्र में एकलौता बोल्टलिंग LPG का पवार प्लांट है,।
जिससे लाखों घरों तक हर रोज गैस सिलेंडर को
पहुचाने का कार्य निरंतर कर रही हैं,।। एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है शुक्ला जी ने रीवा के एअरपोर्ट से जुड़े हुए गेट चोरहता से lpg का पवार प्लांट और पेट्रोलपंप कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा, उनके इस अथक प्रयासों से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उनको विंध्य आइकॉनिक बिज़नेस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित कर खुद को गौरव महशूस कर रही है,। हम आपके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करते है।।