MP में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद संगठन ने तत्काल काम पर लौटने के दिए निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश में जबलपुर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद डॉक्टरों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म कर दिया है. शासकीय चिकित्सा महासंघ ने सभी डॉक्टरों को काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं. लेटर जारी कर कहा है कि हड़ताल खत्म कर तत्काल काम पर वापस लौटे. हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए थे और हड़ताल को गलत बताया था. दरअसल मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के 10 हजार से ज्यादा डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. इन डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा यहां तक कि पोस्टमॉर्टम भी करना बंद कर दिया है. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है. जिसके चलते शिवराज सरकार को निजी अस्पतालों को निशुल्क इलाज करने के निर्देश देने पड़े.

मंत्रियों ने अस्पतालों का निरीक्षण किया

बुधवार रात 9 बजे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया अस्पताल गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया. अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंधन और डॉक्टरों के साथ संवाद किया. हमीदिया अस्पताल के डीन और अधीक्षक भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने भी जेपी अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में आए मरीजों से बातचीत की.

यह भी पढ़े- सतना पुलिस का सराहनीय प्रयास : चित्रकूट रोड पर परिवार के साथ जा रहे व्यक्ति की कार देर रात 03 बजे हुई खराब, डायल-112/100 सेवा ने सहायता कर गंतव्य के लिए किया रवाना

हर हाल में डॉक्टरों की मांगों पर पहल करेंगे- सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि हमने सभी मांगे मान ली है. कुछ ही मांग बची है. वन प्लस थ्री की मांगे मानी है. सभी डॉक्टरों को हाईकोर्ट के निर्णय के बाद काम पर लौटना चाहिए. उनके निर्देश और गरीबों की इलाज के लिए काम पर लौटना चाहिए. हम डॉक्टरों के साथ हैं. हर हाल में डॉक्टरों की मांगों पर पहल करेंगे.

यह भी पढ़े – Kuno National Park: चीतों के घर में आ धमका Rajasthan के रणथंबौर का ‘टाइगर’

ये हैं डॉक्टरों की प्रमुख मांगें

Exit mobile version