Google की नई Pixel स्मार्ट वॉच जल्द होगी लॉन्च, यहां जानें खूबियां

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google New Pixel Watch: गूगल (Google) की नई स्मार्टवॉच गूगल पिक्सल वॉच (Google Pixel watch) जल्द लॉन्च होगी। यह स्मार्टफोन कई मायनों में खास होगी। Google Pixel वॉच की टक्कर ऐपल वॉच (Apple watch) से मानी जा रही है। टिप्सटर Evan Blass की तरफ से गूगल की अपकमिंग पिक्सल वॉच की लॉन्चिंग का खुलासा किया गया है। हालांकि लीक रिपोर्ट में पिक्सल स्मार्ट वॉच की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

गूगल पिक्सल की जल्द होगी लॉन्चिंग 

ऐसी उम्मीद है कि पिक्सल स्मार्ट वॉच (Pixel Smart Watch) को इसी साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि ऐपल की नई स्मार्ट वॉच को 11 जुलाई के ऐपल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। नई गूगल स्मार्ट वॉच को पिक्सल रोहन (Pixel Rohan) कोड नेम से स्पॉट किया गया है। बता दें कि कोडनेम रोहन पिक्सल लंबे समय से Google की पहली स्मार्टवॉच से जुड़ा हुआ है।

https://twitter.com/evleaks/status/1514941722815610888?t=4uv49mZ5aPBd4v4ZRgqBpQ&s=19

नई गूगल पिक्सल वॉच में क्या होगा खास 

Exit mobile version