टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Google की नई Pixel स्मार्ट वॉच जल्द होगी लॉन्च, यहां जानें खूबियां

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google New Pixel Watch: गूगल (Google) की नई स्मार्टवॉच गूगल पिक्सल वॉच (Google Pixel watch) जल्द लॉन्च होगी। यह स्मार्टफोन कई मायनों में खास होगी। Google Pixel वॉच की टक्कर ऐपल वॉच (Apple watch) से मानी जा रही है। टिप्सटर Evan Blass की तरफ से गूगल की अपकमिंग पिक्सल वॉच की लॉन्चिंग का खुलासा किया गया है। हालांकि लीक रिपोर्ट में पिक्सल स्मार्ट वॉच की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

गूगल पिक्सल की जल्द होगी लॉन्चिंग 

ऐसी उम्मीद है कि पिक्सल स्मार्ट वॉच (Pixel Smart Watch) को इसी साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि ऐपल की नई स्मार्ट वॉच को 11 जुलाई के ऐपल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। नई गूगल स्मार्ट वॉच को पिक्सल रोहन (Pixel Rohan) कोड नेम से स्पॉट किया गया है। बता दें कि कोडनेम रोहन पिक्सल लंबे समय से Google की पहली स्मार्टवॉच से जुड़ा हुआ है।

नई गूगल पिक्सल वॉच में क्या होगा खास 

  • नई गूगल पिक्सल (Google Pixel) स्मार्ट वॉच Wear OS के लेटेस्ट वर्जन 3.1 पर काम करेगी। बता दें कि Wear OS 3.1 को वर्जन 3.0 में कुछ इंप्रूवमेंटट के साथ पेश किया गया है।
  • नई गूगल स्मार्ट वॉच सर्कुलर डिजाइन और हाई एंड ECG मॉनिटरिंक के साथ आएगी। इसमें कुछ बेसिक सेंसर को जोड़ा गया है। इसमें कुछ कमाल के हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलेंगे।
  • ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि स्मार्ट वॉच को 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस में हाई-एंड प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही स्मार्ट वॉच की कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button