Gold-Silver Rate Today: सोने की चमक फीकी, चांदी की चमक भी घटी, देखें अपने राज्य-शहर के ताजे रेट

Gold demand
Photo credit by Google

Gold-Silver Price Today: सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. आज सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की चमक फीकी पड़ी. सोना 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ.

Gold demand
Photo credit by Google

वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी गिरावट आई है. बता दें कि सोना चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

ऐसे में गोल्ड-सिल्वर की शॉपिंग पर आपको कम दाम चुकाने होंगे.

भारत के प्रमुख शहरों में आज सोने की कीमतें

शहर का नाम24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली72970 रुपये66950 रुपये54720 रुपये
मुंबई72870 रुपये66800 रुपये54660 रुपये
चेन्नई72870 रुपये66800 रुपये54720 रुपये
कोलकाता72870 रुपये66800 रुपये54660 रुपये
अहमदाबाद72920 रुपये66850 रुपये54700 रुपये
लखनऊ72970 रुपये66950 रुपये54780 रुपये
बेंगलुरू72870 रुपये66800 रुपये54600 रुपये
पटना72920 रुपये66850 रुपये54700 रुपये
हैदराबाद72870 रुपये66800 रुपये54600 रुपये
जयपुर72970 रुपये66950 रुपये54780 रुपये

 

 

आगे उतार चढ़ाव के आसार

अगस्त महीने में सोने चादी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतों में यह दौर देखा जाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ये है रेट 

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में नरमी आई है, जिसका असर घरेलू बाजार भी दिखा। HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 50 रुपये गिरकर 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। चांदी के भाव में भी मामूली नरमी देखने को मिली है।

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here