Gold Price: इतिहास में पहली बार सोना हुआ इतना महंगा, थम नहीं रही तेजी, कीमत का बनाया नया Record
Gold Rate: मानक ब्याज दर में 25 आधार अंक (चौथाई प्रतिशत) की हालिया बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगली बैठक से सख्त मौद्रिक नीति पर रोक लगाने के संकेत से डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आने के कारण गुरुवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी आई.
Gold Rate: मानक ब्याज दर में 25 आधार अंक (चौथाई प्रतिशत) की हालिया बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगली बैठक से सख्त मौद्रिक नीति पर रोक लगाने के संकेत से डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आने के कारण गुरुवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी आई.
वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार 4 मई को सोने का भाव में 900 रुपये से ज्यादा की तेजी आई. सोने के दाम आज 940 रुपये बढ़ गए. सोने के दाम में 940 रुपये के उछाल के साथ ही इसके दाम 62 हजार रुपये के पार हो गए हैं. अब प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 62,020 रुपये हो चुकी है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत
इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. चांदी की कीमत में 660 रुपये की तेजी आई है. इस तेजी के साथ ही अब चांदी के दाम 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल रात की तेजी के बाद घरेलू बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया.’’
विदेशी बाजार में भी तेजी
वहीं विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,039.50 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.50 डॉलर प्रति औंस पहुंच गयी. गांधी ने कहा कि मानक ब्याज दर में 25 आधार अंक (चौथाई प्रतिशत) की हालिया बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगली बैठक से सख्त मौद्रिक नीति पर रोक लगाने के संकेत से डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट आने के कारण गुरुवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी आई.