SATNA NEWS सतना।। मामला है सतना जिले का जहा कोलगंवा थाना अंतर्गत दिनांक 14.02.2023 को फरियादी दीपक चौधरी पिता रामसजीवन चौधरी 32 वर्ष निवासी बारी खुर्द माडल हाउस थाना कोलगंवा जिला सतना का रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 14/02/23 को मैं अपने घर मे सोया था करीबन 06.00 बजे मेरी अम्मा चम्पा चौधरी मेरे पास आकर बताई की सार के अन्दर बंधी बकरी काले रंग की नही है।
कोई अज्ञात व्यक्ति सार का दरबाजा खोलकर बंधी बकरी को छोडकर रात मे चोरी कर ले गया है तब मैं अपने घर के आसपास बकरी को ढुंढा जो नही मिली तब मैं अपने बडे भाई ज्ञानेन्द्र साकेत व मझला भाई अनिल साकेत के साथ गांव मे बकरी को ढुढते हुए रूपाली जी के खेत तरफ जाकर उनके खण्डहर मकान के अगल बगल ढुढ रहे थे सामने का दरबाजा खोलकर देखा तो मेरे गांव का किशन साकेत लगभग 07.30 बजे मेरे बकरी को मारकर ब्लेड से चीर रहा था जो हम लोगों को देखकर भागने लगा जिसे हम लोग पकडने का प्रयास किये जो पकड मे नही आया भाग गया है।
मेरी बकरी रूपाली जी के खण्डहर घर के अन्दर मृत हालत मे पडी है पेट मे चीरा लगा है मेरी बकरी को किशन साकेत ने घर मे बनी सार का दरबाजा खोलकर बकरी को चोरी कर मार दिया है जिससे मेरा करीबन 8000 रु का नुकसान हुआ है रिपोर्ट पर आरोपी किशन साकेत के विरुद्ध अपराध धारा 457,380,429 ताहि कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जो दस्तयाब हुआ जिसने पूंछताछ कर जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।उपयुक्त कार्यवाही में नकबजनी के आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि दशरथ सिंह चौकी प्रभारी बाबूपुर, सउनि भागचंद कुशराम, प्रआर. अमर सिंह, अभिषेक पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही है ।