MP : आयुष्मान भारत योजना‘‘ से मिलती है निःशुल्क उपचार सुविधा

सतना ।।सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार के सदस्यों को हर साल सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार कराने पर पांच लाख रूपये तक की निःशुल्क उपचार सुविधा दी जाती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिये पात्र परिवार के सदस्य अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड तथा राशन कार्ड के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करायें। आवेदन पत्र लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर तथा जिला अस्पताल में दिये जा सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्डधारियों को हर साल सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक के उपचार की सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version