MP : राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

भोपाल : राष्ट्रीय डेंगू दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यालय भोपाल विकास प्राधिकरण प्रगति भवन प्रेस कांप्लेक्स एमपी नगर में स्थित कार्यालय के सभी स्टाफ एवं कर्मचारियों का कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित माननीय बुद्धेश कुमार वैद्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी (IAS) माननीय श्री आर के जैन मुख्य अभियंता (C.E.) माननीय

पी.के.भास्कर प्रशासनिक अधिकारी माननीय श्री जगदीश प्रसाद जी डॉ संतोष भार्गव फैमिली हेल्थ इंडिया से जिला सलाहकार रुचि मैडम, मलेरिया निरीक्षक उर्मिला मैडम मलेरिया विभाग से एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे मलेरिया की जांच शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट से भैया मियां एवं सैयद साजिद अली के द्वारा मलेरिया की जांच की गई 55 लोगों ने मलेरिया की जांच करवाई आई चेक अप प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आई चेकअप किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित डॉक्टर प्रशांत सिंह डॉक्टर महेश जाटव सिकंदर बैग आशीष मिश्रा अनय त्रिवेदी के द्वारा आई चेकअप किया गया जिसमें 200 लोगों ने आंखों की जांच करवाई दंत चेकअप डेनि शिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा दंत चेकअप किया गया डॉक्टर अनुपमा शुक्ला राज झा के द्वारा दंत चेकअप किया गया जिसमें 70 लोगों ने दंत चेकअप करवाया जनरल चेकअप डॉक्टर हर्षाली राठौर विनय सोलंकी द्वारा बीपी शुगर थायराइड सी बी सी RBS एनएफटी kft के सैंपल लिए गए राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष में सभी लोगों को जागरूक किया गया एवं डेंगू के बचाव के उपाय बताए गए सभी डॉक्टरों को भोपाल विकास प्राधिकरण की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया संस्था निरंतर स्वास्थ्य पर कार्य करती आ रही है 11:00 सौ से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक लगा चुकी है सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार