Satna : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत खम्हरिया तिवरियान में संपन्न, 6 गांवों के 295 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सतना।। आज सोहावल जनपद के ग्राम पंचायत खम्हरिया तिवरियान, पयसियान, सरबहना, मोहन्ना, जमोड़ी, बड़ेरा के मध्य स्थित श्री महामृत्युंजय मंडपम् खम्हरिया तिवरियान में केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य एवं वार्ड क्रमांक 3 के भाजपा पार्षद अभिषेक तिवारी अंशू एवं सोहावल जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 23 के जनपद सदस्य विमलेश तिवारी बबलू द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।(satna times का एप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें)

जिसमें ग्राम पंचायत खम्हरिया तिवरियान, पयसियान, सरबहना, मोहन्ना, जमोड़ी, बड़ेरा के 295 मरीजों ने शहर के अनुभवी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ नम्रता द्विवेदी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पवन सतनामी, पैथालॉजिस्ट रजनीश वर्मा से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं फार्मासिस्ट दुर्गेश वर्मा, विकास मिश्रा, शरीफ खान, नागेन्द्र केवट से डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। अभिषेक तिवारी अंशू ने कहा कि मरीजों की सेवा करना एक पुण्य का काम है।

यह भी पढ़े – Satna News : पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

ऐसे मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए हमारे द्वारा निरंतर वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में उपसरपंच लवकुश तिवारी, योगेन्द्र द्विवेदी, सुरेश पाण्डेय, भैया सेन, राजा सेन, विष्णु कोल, ऋषभ शुक्ला चुट्टू, विकास तिवारी एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री भूपेंद्र केवट ने स्वास्थ्य शिविर को संपन्न कराने में विशेष सहयोग किया।

Exit mobile version