SATNA TIMES : सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 13 मार्च से,पंजीयन शुरू, अंतिम तिथि 12 मार्च

सतना ।।कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 13 मार्च 2022 को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय धवारी पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शुरू हो रही है।

एडीएम श्री राजेश शाही ने बताया कि सतना के जिला मुख्यालय पर शुरू हो रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से जुड़ने के लिए पंजीयन 7 मार्च से शुरू हो रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र छात्राएं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय धवारी पर कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
एडीएम श्री राजेश शाही ने बताया कि पंजीयन अधिक होने पर दो बेच संचालित होंगे। इसलिए इच्छुक छात्र छात्राएं जल्द से जल्द पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर कोचिंग पूर्व माह मे ही प्रारंभ कर दी गई थी। किंतु इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव के मद्देनजर यह कोचिंग आन लाइन कर दी गई थी।
अब कोरोना का असर लगभग समाप्त होने पर आफलाइन कोचिंग पुनः प्रारंभ की जा रही है। जिसके लिए 12 मार्च तक पंजीयन किया जायेगा।