MP : अज्ञात कारणों से लगी आग विधवा का लाखो रुपये का समान जल कर हुआ खाक

सतना।।गोवराय कला में अज्ञात कारणों से भड़की आग विधवा का लाखो रु का समान जल कर हुआ खाक ,थाना उंचेहरा के नजदीकी गाव गोवराय कला में बेवा नजमा बी के घर मे अज्ञात कारणों से घर मे भड़की आग।आग जनी की इस वारदात के चलते उसका लगभग डेढ़ लाख रु का समान जल कर हुआ खाक।बताया जा रहा नजमा बी के पति जलालुद्दीन का स्वर्ग वास 2 वर्ष पहले हो चुका था।तब से नजमा बी खुद मुर्गा अंडा बेच कर अपने 2 बच्चों का पालन पोषण किसी भी तरह से कर रही थी।

आग जनी की इस वारदात के चलते इसका गैस सिलेंडर,1 क्यूंटल चावल 5 क्यूंटल के आस पास गेंहू,आटा, साइकिल,कपड़े व घर व गृहस्ती का पूरा समान समेत करीब 3 दर्जन मुर्गियों के साथ अंडे व घर मे रखे करीब 1000 रु नगद जल कर हुए खाक।ईद पर्व के चलते महिला ने बच्चो के साथ अपने लिए नए कपड़े खरीदे थे वह भी जले।बतलाया जा रहा वह सामने ही अपनी दुकान में सोई हुई थी। इसी दौरान सुबह 3 बजे के आसपास लगी आग। पूरा गाव गहरी नींद में सोया हुआ था। इसी दौरान नागौद की ओर जा रहे ट्रक चालक ने हॉर्न मरते हुए लोगो को उठाया तब कही लोग जागे।लेकिन जब तक लोग आग बुझाने में कामयाब होते गृहस्ती का समान समेत घर जल कर हो चुका था खाक।

Exit mobile version