सतना।। सहारा ग्रुप के द्वारा देश प्रदेश के लोगो को लूटने का कार्य किया गया,हमारे विन्ध्य के लोग अक्सर इस समस्या को लेकर हमारे पास आते रहते है। ठीक इसी तरह सांई प्रसाद नाम की कंपनी में भी गरीबो असहायों का काफी पैसा जमा है। लोग यहां से वहां भटकते नजर आ रहे है इनकी पीड़ा कोई सुनने जानने वाला नही।

पाई पाई जोड़ लोगो ने सोचा था कि यह पैसा उनकी परिस्थियों में काम आएगा लेकिन इन कंपनियों ने उन्हें कही का नही छोड़ा। इसलिए आप सभी से अपील और आग्रह है कि 31 जनवरी को आप सभी अपने कागजात सहित विंधायक कार्यालय मैहर में पहुँचे। आपका एक एक पैसा वापस दिलाया जाएगा इसके लिए चाहे जितनी बड़ी लड़ाई इनके खिलाफ लड़नी पड़े हम तैयार है लेकिन इनसे गरीब असहायों का पैसा वापस दिलाने का कार्य करेंगे।