MP News :3 साल से बिछड़े बेटे को पाकर आंसू नहीं रोक पाया पिता,जाने क्या है पूरा मामला
SINGRAULI NEWS सिंगरौली।। बाल कल्याण समिति सिंगरौली द्वारा 3 साल से बिछड़े 13 वर्षीय बालक को परिजनों से मिलाने का अनुकरणीय प्रयास किया गया। परिजन बेटे को अपने बीच पाकर अपनी आँखो से आंसू नहीं रोक पाये।जानकारी के अनुसार बाल कल्याण समिति सिंगरौली को विगत माह अप्रैल में जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत भरसेड़ी गांव में एक व्यक्ति के घर एक अनजान नाबालिक के होने की सूचना मिली।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष जयमाला शर्मा, सदस्य आरती पाण्डेय, अखिलेश द्विवेदी, रामदयाल पाण्डेय, विनोद सिंह ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सरई थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते को जानकारी देकर बालक को तत्काल रेस्क्यू कराया गया। समिति द्वारा बालक की काउंसिलिंग की गई। तो वह अपना, अपने माता-पिता का नाम और वाराणसी का होना ही बता पा रहा था।
इसे भी पढ़े – Satna के भटनवारा गांव की बेटी बनेगी कलेक्टर, टॉप 15 में बनाई जगह, 4 साल पहले मान ली थी हार फिर…
समिति ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से उसे अल्प अवधि के लिए बाल गृह सीधी में देखभाल व संरक्षण के लिए आवसित कराया गया। समिति द्वारा बालक के परिजनों को ढूढऩे के हर संभव प्रयास किया गया। जिसके पश्चात बालक के उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सथवल का होना पाया गया। समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बालक के पिता को समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए बुलाया गया।