Satna शहर में होने जा रहा है फैशन शो का आयोजन,इस तरह कर सकते है रजिस्ट्रेशन
SATNA NEWS सतना।। सतना शहर में होने जा रहा है विंध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा फैशन शो । इस शो का नाम है ERA Fashion Show है इस शो के ऑर्गनाइज़र है आर्यन तिवारी और शाहिद ख़ान है। इस शो में ऑल ओवर इण्डिया के मॉडल्स एवं कई वरिष्ठ डिज़ाइज़र और एक इण्टरनैशनल डिज़ाइनर अपने साथ अपनी ड्रेसस के कलेक्शन ला रहे है । और साथ ही चीफ गेस्ट के तौर पे एक काफ़ी जानी मानी शख़्सियत भी बॉलीवुड की दुनिया से आ रही है ।
इस शो में प्रतिभागियों को 5 दिनों की क्लास मे सिखाया जाएगा कि मॉडलिंग एवं फैशन क्या है ।
और उसको भी सिखाने के लिए प्रोफ़ेशनल ग्रूमर Mr. India 2018 दिव्या विवेक सिंह and Miss. India 2018 दिव्या श्रष्टि उपाध्याय ऐसे लोगो के द्वारा प्रतिभागियों को सीखने का मौक़ा मिलेगा ।
यह शो शुरुआती जुलाई में रखा गया है । जिसका रजिस्ट्रेशन अभी ज़ोरो शोरों से चालू है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शीघ्र अति शीघ्र संपर्क करे –
7440699169 / 8349678119