विद्युत सब-स्टेशन निर्माण से किसानों को मिलेगी भरपूर गुणवत्तायुक्त बिजली : रामखेलावन पटेल

SATNA TIMES।। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने गुरुवार को अमरपाटन के खरमसेड़ा और झिन्ना ककलपुर में 33/11 केवी क्षमता के दो विद्युत सब स्टेशनों का भूमि पूजन किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने की।

भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि खरमसेड़ा और झिन्ना में 5 एमवीए क्षमता के विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों और किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत सब स्टेशन का निर्माण हो जाने से पूरे क्षेत्र को बेहतर वोल्टेज और किसानों के लिए सिंचाई कार्य हेतु उच्च गुणवत्ता की भरपूर बिजली मिलेगी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने सब स्टेशन के लिए आवश्यक भूमि की नाप और फेंसिंग से सुरक्षित कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दोनों सब-स्टेशन 4 माह के अंदर तैयार हो जाएंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए सिंचाई सुविधा, बिजली और उन्नत कृषि पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने खरमसेड़ा में स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत करने और गांव में जन समस्या निवारण शिविर भी लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने खरमसेड़ा में 2 करोड़ 42 लाख 91 हजार रुपए लागत से बनने वाले 5 एमवीए क्षमता के विद्युत सब-स्टेशन का भूमि पूजन किया। इस विद्युत उप केंद्र से खरमसेड़ा के बरा टोला, ब्राह्मण टोला, सुखु टोला, चौदहा टोला, अहिरान टोला, नैहार, किरहाई, बरतोना, शिवपुर, किरहाई इटमा, इटमा कोठार ग्रामों के 4 हजार 890 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।राज्यमंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन के झिन्ना ककलपुर में म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 3 करोड़ 16 लाख 65 हजार रुपए लागत से बनने वाले 33/11 केवी के विद्युत सब-स्टेशन का भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य तारा विजय पटेल, हरीशकांत त्रिपाठी, सरपंच राजेंद्र पटेल, सुमित्रा गौतम, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी, तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, लक्ष्यराम जांगड़े, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामनगर रामसुशील पटेल, कालिका पटेल, सूरज गुप्ता भी उपस्थित थे।