Satna :राज्य स्तरीय गीत गायन प्रतियोगिता मे AKS बीटेक सीएसई की चेत्या रायकवार की शानदार प्रस्तुति

SATNA,सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय ने संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा अयोजित आजादी का अमृत महोत्सव राज्य स्तरीय गीत गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। 7 अगस्त को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में बीटेक सीएसई की होनहार छात्रा चेत्या रायकवार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एकेएस विश्वविद्यालय की तरफ से भाग लिया, वो सिलेक्शन राउंड में चयनित हुई थी.

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

प्रतियोगिता में एमपी के 10 सम्भागो से प्रति 2 छात्र आये थे। प्रतियोगिता के बाद सभी प्रतिभावान कलाकारों एवं टीम प्रबंधकों का सम्मान मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के हाथो अटल बिहारी वाजपेई सभागृह में आयोजित हुआ. एकेएस विश्वविद्यालय के आईटी हेड सोनू कुमार सोनी और प्रमुख सीएसई विभाग प्रो. अखिलेश वाऊ ने समन्वयन किया।

इसे भी पढ़े – MP Pensioners: एमपी सरकार का पेंशन भोगियों को भी बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी

एकेएस विश्वविद्यालय संस्कृति विभाग से डॉ. दीपक मिश्रा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और संगतकार टोनी एवं सत्यम त्रिपाठी की भूमिका अहम् थी ।विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और वाइस चांसलर प्रोफेसर बी ए चोपड़े ने इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version