इस खबर को जिसने भी पूरा पढ़ा वो हैरान हो गया कि आखिर कैसे ये हकीकत हो सकता है। इस से बड़ी हैरानी तब है जब ये सामान आपको बड़े आसानी से खुले बाजारों में मिल रहे है। आप अपने घर पर बैठ के आसानी से इन सभी चीजों को मांगा सकते है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
इंसानी चमड़े और मांस से बने ये कपड़े और सामान आपको 720 डॉलर यानी मात्र 60 हजार रूपये में मिल रहा है। आप इन कपड़े और जूतों को पहने लेते है तो आपको बिलकुल पता नहीं चेलगा कि यह इंसान के चमड़े से बने है। अभी तक इसको बेचने वाले दुकानदार का नाम नहीं बताया गया है लेकिन आप घर से बड़े आसानी से इस को बुक कर सकते है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दूकानदार आर्डर करने वालों से उनकी एक जैकेट साइज के लिए मांगता है जिससे वो उनके नाम की इंसानी मांस हुए चमड़े वाली जैकेट बना सके। इंसानी जैकेट के आलावा उसके पास इंसानी स्किन से बने मास्क भी है। जानकारी के मुताबिक, हर आइटम यूनिक सिलिकॉन लेटेक्स लैमिनेट और “टैटू” से बना है। इसमें इंसान के शरीर का कई हिस्‍सा जोड़ा गया है। कई लोगों ने इस जैकेट की तारीफ की लेकिन ज्‍यादातर लोगों ने इसे डरावना बताया
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक