SATNA TIMES :28 फरवरी को सतना में रोजगार मेला का आयोजन

सतना।।जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 28 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से शासकीय आईटीआई संस्थान बिरला रोड सतना में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।

रोजगार मेले में 12वीं आईटीआई (फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर ट्रेड) एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 30 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में एड्राइट इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी पद के लिये, यशस्वी गु्रप सतना (वी.ई. पावरट्रेन, कपारो इंजीनियरिंग एवं अन्य कंपनी) में मल्टीपर्पज पदो के लिये एवं प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा.लि. में सेल्स एक्जिक्यूटिव पद के लिये आवेदकों को चयनित किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।

Exit mobile version