जनसम्पर्क समाचारमध्यप्रदेशविंध्यसतना
Holi पर शांति व्यवस्था कायम रखने अनुविभागीय एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी

सतना ।।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने 17 मार्च को होलिका दहन तथा 18 मार्च को होली धुरेड़ी एवं शब-ए-बारात पर्व पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने अनुविभागीय मजिस्ट्रेट, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई है।

इसके अनुसार सभी अनुविभागीय मजिस्ट्रेट, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट (तहसीलदार और नायब तहसीलदार) अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। सभी अनुविभागीय और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में 17 एवं 18 मार्च को कानून व्यवस्था बनाएंगे तथा नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में देंगे।