सिंगरौली।।दो निजी महाविद्यालयों के कपल डांस के वायरल वीडियो के बाद पोलीटेक्रिक महाविद्यालय में भी छात्र-छात्राओं ने एक साथ जमकर थिरके थे। जहां इस पर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त किया था। जिस पर पोलीटेक्रिक कॉलेज के प्राचार्य ने उक्त डांस के वायरल वीडियो के खिलाफ एक्शन लेते हुए महाविद्यालय में अध्ययनरत चार छात्रों को निलंबित किया है।
दरअसल कल बुधवार को शासकीय पोलीटेक्रिक महाविद्यालय पचौर के छात्र-छात्राओं का एक निजी होटल में कॉलेज के बैनर तले जमकर थिरके थे। जिसके बाद नवभारत ने खबर को पोलीटेक्रिक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक साथ जमकर थिरके नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद पोलीटेक्रिक कॉलेज के प्राचार्य ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महाविद्यालय के चार छात्रों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़े – Rewa : पुलिस वाला निकला हवस का पुजारी, आरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप,पहुचा जेल
निलंबित किये गये छात्रों में शुभम पाण्डेय, नीरज तिवारी, प्रिंस तिवारी व रंजीत को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक कॉलेज परिसर से निलंबन की कार्रवाई किया है। जारी किये पत्र में प्राचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं के इस हरकत से महाविद्यालय की छवि धूमिल हुई है, जो कि अत्यंत खेद का विषय है।