Singrauli : अवैध खनिज स्टोन डस्ट का परिवहन करते डम्फर वाहन धराया,खनिज अमले की कार्रवाई

सिंगरौली ।। खनिज विभाग ने आज कस्बा भ्रमण करते हुए अवैध खनिज स्टोन डस्ट का परिवहन करते एक डम्फर वाहन को जप्त कर थाना कोतवाली में सुरक्षार्थ खड़ा कराया है।तत्संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर अरुण कुमार परमार के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की मिल रही सूचना को संज्ञान में लेते हुए खनिज विभाग के निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला, खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक राम सिंह चौहान, सैनिक महावीर शाहू तथा मेजर तिलकराज सिंह को लेकर आज शनिवार को शुबह 8 बजे से गनियारी, बलियरी, जयन्त क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

जयंत से लौटते हुये बरगवां की ओर जाते समय करीब 11.30 बजे कचनी चौहान पेट्रोल पंप के पास नौगढ़ की ओर से आते हुये एक डम्फर वाहन क्र.एमपी 66 जी 2132 स्टोन डस्ट का परिवहन करते दिखा। जिसे ऑनलाइन ई खनिज पोर्टल में चेक करने पर वैध ईटीपी होना नही पाये जाने पर वाहन को रूकवाने का प्रयास किया। भागते हुये वाहन को घेराबंदी करते हुये कचनी स्कूल के सामने से पकड़ते हुए थाना कोतवाली में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
वहीं वाहन मालिक लक्ष्मण शाहू निवासी ढोंटी का डम्फर बताया जा रहा है। वाहन एवं वाहन मालिक लक्ष्मण शाहू निवासी ढोंटी के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दंडात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।