मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
कई महीनो से ख़राब हैंडपम्प एवं छतिग्रस्त बिजली खम्भे को डॉक्टर रश्मि सिंह ने करवाया ठीक, लोगों कि समस्या का हुआ निराकरण..

सतना : खास खबर अपडेट सतना जिले के आदिवासी अंचल परसमनिया पठार कुरेही में डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा कई महीनो से ख़राब हैंडपम्प एवं कई वर्षों से छतिग्रस्त बिजली खम्भे को ठीक करवा दिया गया है,

आपको बता दें कि.. डॉ. रश्मि सिंह को जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासियों द्वारा ख़राब हैंडपम्प एवं छतिग्रस्त बिजली खम्भे की शिकायत की गई थी, डॉक्टर रश्मि सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों से दूरभाषा पर बात कर उन्हें समस्या बताई, जिसके बाद अधिकारियो द्वारा समस्या पर कार्यवाई करते हुए ठीक करवा दिया गया है, परसमनिया पठार कुरेही के लोगों ने डॉक्टर रश्मि सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।