एकेएस विश्वविद्यालय मैं 10 अगस्त को जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न

सतना,मध्यप्रदेश।।सतना योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एकेएस विश्वविद्यालय सतना में योगासन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों ने एक से बढ़कर एक आसान किया लोगों ने खूब तालियां बजाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।जज डॉ मुकेश तिवारी, पुनीत कुमार परोहा(, MPYS) से नियुक्त ऑब्जर्वर गीता प्रसाद पांडे, द्वारा निष्पक्ष निर्णय दिया गया।

सब जूनियर्स गर्ल्स अनन्या कुशवाहा प्रथम, जूनियर गर्ल्स कृपा मिश्रा ट्रेडिशनल/ आर्टिस्टिक प्रथम,सीनियर गर्ल्स लक्ष्मी कुशवाहा प्रथम, शिल्पा चौरसिया द्वितीय,
सब जूनियर्स बॉय शिवांश पटेल प्रथम, शाश्वत सिंह द्वितीय, जूनियर ब्वॉय, अजय कुशवाहा प्रथम, सीनियर बाय अनिकेत पाल प्रथम, मास्टर-A कृष्ण कुमार कुशवाहा प्रथमरहे।मुख्य अतिथि अमित सोनी जी प्रतिकूलपति बी.ए. चोपड़े सर, प्रति कुलपति डॉ हर्षवर्धन, प्रतिकूलपति डॉ. आरएस त्रिपाठी योग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ दिलीप तिवारी जी के गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ दर्शक और परिजनों की उपस्थिति सन्तोष जनक रही।
इस कार्यक्रम में सतना योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. प्रदीप तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ हेतराज सिंह, सचिव सुशील कुशवाहा, सहसचिव प्रशांत गौतम, कोषाध्यक्ष रंजन सिंह, कन्हैया सिंह, महेश मिश्रा जी, शिव पटेल, अर्चना पटेल, टीपी वर्मा जी योग आयोग की अध्यक्षा सुमन सिंह, डाँ. शारदा सोनी जी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here