ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने स्वर्गीय रुक्मणी जी को श्र्द्घा सुमन अर्पित कर दी श्र्द्धांजलि

सतना।।मैहर सरलानगर निवासी स्वर्गीय रुक्मणी देवी जी की याद में शोकसभा का आयोजन मुख्यआतिथ्य सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह की उपस्थिति में किया गया।डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा स्वर्गीय रुक्मणी देवी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्र्द्धांजलि दी गयी।डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा किजब इंसान ने जन्म लिया है तो उसकी मृत्यु भी अवश्य है,

उसको कोई नही टाल सकता है, क्यूंकि यह रीति ऊपर से ही है |लेकिन इस जनम और मरण में व्यक्ति के द्वारा किए गए कर्म ही उसको श्रेस्ठ बनाते है।कार्यक्रम में अध्यक्षता भूपेन्द्र रजक , विशिष्ट अतिथि सधीरन रजक, विकास सिंह, कोदुलाल रजक , संतोष रजक , अशोक रजक , रामखेलावन , रामप्रशाद आदि ने अपने विचार रखें।सभा में उपस्थित जनो द्वारा 2 मिनिट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गयी