मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के लॉकअप जीतने के बाद उस लड़की के चर्चे हैं जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लगा रखी है। इस फोटो को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि यह वही ‘बब्बी’ (Bubby) हैं जिन्हें मुनव्वर शो के अंदर याद करते थे। जीतने के बाद मुनव्वर ने जिस लड़की के साथ तस्वीर लगाई है रिपोर्ट्स है कि उनका नाम नाजिला है। मुनव्वर ने कैप्शन में बब्बी भी लिखा है। उन्होंने रोमांटिक पोज दिया है जिसे देखकर लोगों का मानना है कि यह मुनव्वर की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ही हैं। लॉकअप शो जीतने के बाद हुई पार्टी में दोनों साथ थे। खबरें ये भी हैं कि फिनाले से पहले नाजिला (Nazila)लाइव आकर बोल चुकी हैं कि वह अपने और मुनव्वर के बारे में वक्त आने पर बोलेंगी।
कौन हैं नाजिला?
मुनव्वर फारूकी के इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करने के बाद नाजिला के हर जगह चर्चे हैं। नाजिला जिन्हें लोग नाज या इंस्टा देखकर नाजिल भी कह रहे हैं, वह एक वीडियो में बता चुकी हैं कि उनका नाम नाजिला है। 2020 के इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि वह कुछ नहीं करतीं, 18 साल की हैं तो बस पढ़ाई करती हैं। हालांकि उनका यूट्यूब चैनल दिख रहा है जिसमें उनके व्लॉग्स हैं। अब लॉकअप के दर्शक मान रहे हैं कि वह वही हैं जिनके बारे में मुनव्वर लॉकअप में जिक्र करते रहे हैं। मुनव्वर ने फोटो क्लीयर नहीं दिखाई है। साथ में लिखा है, बब्बी बब्बी तेरा नी मैं।
फैन्स बोले- दोस्त है नाजिला
वहीं मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा की जोड़ी शो में लोगों ने पसंद की थी। दोनों में रोमांटिक ऐंगल दिखाया गया था। हालांकि मुनव्वर शो में खुलासा कर चुके हैं कि वह शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं। सोशल मीडिया पर मुनव्वर के कुछ फैन्स का कहना है कि वह उनकी कोई दोस्त होगी, गर्लफ्रेंड नहीं हो सकती। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मुनव्वर शो में हिंट देते रहे हैं। हालांकि मुनव्वर और नाजिला दोनों इस मामले पर चुप हैं। उनकी तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट का लोगों को इंतजार है।