Deo एवं डीपीसी ने विद्यालय का किया निरीक्षण, अनुपस्थित अतिथि शिक्षक का एक दिन का वेतन कटौती करने का दिया निर्देश


सिंगरौली । जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह एवं डीपीसी आरके दुबे ने संयुक्त रूप से विद्यालयों का भ्रमण किया। इस दौरान शैक्षणिक व्यवस्था एवं छात्र- व शिक्षकों की नियमित तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आज गुरूवार को देवसर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजनिया का निरीक्षण किया गया।


डीईओ के निरीक्षण के दौरान कक्षाएं संचालित पायी गयी तथा रेमेडियल कक्षाओं का संचालन भी होना पाया गया। वहीं भ्रमण के दौरान 1 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाया गया। जिसका एक दिवस का वेतन कटौती करने का निर्देश डीईओ ने दिया। डीईओ ने परीक्षा में बेहतर परिणाम कैसे लाया जाय इस संबंध में छात्रों एवं शिक्षकों से पृथक-पृथक व्यापक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Exit mobile version