Besharam Rang विवाद के बीच पहली बार दिखीं दीपिका पादुकोण, लोग बोले..

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस गाने को लेकर जमकर विवाद हो रहा है। लोगों का कहना है कि दीपिका पादुकोण की बिकिनी का कलर भगवा है और वह लोगों की भावनाओं को आहत कर रहा है। इसके बाद से फिल्म ‘पठान’ के बायकॉट की मांग जोर पकड़ रही है। इस विवाद के बीच दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुई हैं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर जहां उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने दीपिका पादुकोण को बुरी तरह से ट्रोल किया है।

दीपिका पादुकोण का नया वीडियो

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। वह मुस्कुराते हुए पैपराजी से बात कर रही थीं। पैपराजी ने उनसे कहा कि मेसी के साथ सेल्फी ले लेना हम उनके बहुत बड़े फैन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण कतर जा रही थीं। बीते दिनों खबरें आई थीं कि वह फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण करने वाली हैं। फिलहाल, दीपिका पादुकोण के इस वीडियो के आने के बाद लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़े – Video : पतली कमरिया मोरी” हाय हाय पर महिला कांस्टेबल को नाचना पड़ा भारी…रील बनाने के चक्कर में हुई लाइन अटैच….

दीपिका पादुकोण पर किए गए कमेंट

दीपिका पादुकोण के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इतने कपड़े सूट नहीं करते उर्फी की दीदी।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘बिकिनी नहीं पहनी है मैम ने।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘टुकड़े टुकड़े गैंग की सरदार।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कौन है ये।’ इस तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने दीपिका पादुकोण की क्लास लगाई है।

दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘फाइटर’, फिल्म ‘द इंटर्न’ और फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version