SATNA NEWS सतना।। मैहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने अपने जारी बयान में कहा कि दिनांक 9 मार्च को दोपहर में अचानक तेज आंधी तूफान और मैहर विधानसभा क्षेत्र में बदेरा घुनवारा अमदरा नादन और मैहर सर्किल में काफी फसलों का नुकसान हुआ है इसके अतिरिक्त जहां-जहां भी ओलावृष्टि से फसल नष्ट हुई है ।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
उन क्षेत्रों का तत्काल सर्वे कराकर सरकार किसानों को मुआवजा देने का काम सुनिश्चित करें प्रभात द्विवेदी ने कहा कि देखा जाए तो इन दिनों किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है एक ओर सरकार की महंगाई महंगे खाद बीज और बिजली की समस्या का रोना डीजल की महंगाई जैसे बड़े संघर्ष से जूझते हुए जैसे तैसे करके खेती किसानी कर अपना पेट भरण-पोषण का काम कर रहा था।
इसे भी पढ़े – Satna : सतना के जवान की असम में मौत,परिजनों को हत्या की आशंका
वही एकाएक कुदरत के प्राकृतिक की मार से करीब हजारों किसान प्रभावित हो गए हैं अब उनके सामने बड़ा संकट का पहाड़ खड़ा हो चुका है कई किसानों के यहां शादी ब्याह एवं बेटियों की शादी के लिए कर्ज लेकर रखा है वहीं दूसरी ओर फसल का नष्ट हो जाने से अब वह कर्ज के बोझ के तले और बुरी तरह दब चुका है।
देखा जाए तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए तत्काल शासन को मुआवजा देने का काम करना चाहिए अगर सरकार इस पर तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा नहीं देती है तो जिसको लेकर बड़ा किसान जन आंदोलन की तैयारी कांग्रेस करेगी ।