मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ रविवार को नगर निगम की होगी मतगणना, मतगणना स्थल में इधर उधर घूमने की नही होगी अनुमति

सतना ।।/नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में नगर निगम सतना के मतदान पश्चात इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतो की गणना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 मतगणना स्थल पर 17 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे से की जायेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम निर्वाचन के मतों की गणना के लिये 3 कक्षो मे 15-15 टेबिल लगाई गई है। रिटर्निग आफीसर नगर निगम के निर्देशन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रातः 9 बजे से शुरू कर दिया जायेगा। तीन कक्षों में महापौर एवं पार्षद के ईवीएम के मतो की गणना प्रारभ होगी और चक्रवार परिणाम की घोषणा की जायेगी। गणना के दौरान एक चक्र की ईव्हीएम की गणना होने के बाद जब तक उसे वहां से हटाया

नही जाता, तब तक दूसरे चक्र की ईव्हीएम की गणना शुरू नही की जायेगी। काउटिंग के बाद ई०व्ही0एम0 की सी0यू0 और मतपत्र लेखा सीलबंद कर रखे जायेगें। गणना कक्ष मे प्रत्येक टेबल पर एक-एक गणना सहायक और गणना पर्यवेक्षक तैनात रहेगें। गणना कक्ष में सुरक्षा जाली के दूसरी तरफ अभ्यर्थी के गणना एजेन्ट राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित क्रमानुसार बैठेगें। गणना कर्मियो का अंतिम रेण्डमाईजेशन प्रेक्षक और रिटर्निग ऑफीसर की उपस्थिति में होगा तथा गणना कर्मचारियो की डी-कोडिंग का कार्य मतगणना स्थल पर किया जायेगा।
     मतगणना स्थल पर रिटर्निंग ऑफीसर धारा 128 की उद्घोषणा मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व माइक से करेगें। मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः 7 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। जबकि अभ्यर्थी एवं उनके गणना एजेन्टो को प्रातः 8 बजे तक मतगणना स्थल पर प्रवेश कर लेने को कहा गया है। मतगणना स्थल पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रवेश प्राधिकार पत्र धारी मीडिया के व्यक्ति गणना कर्मियो वाले प्रवेश द्वार से प्रवेश करेगें और मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया कक्ष में बैठेगें।
मतगणना स्थल पर इधर-उधर घूमने की अनुमति नही होगी
   मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी और उनके एजेण्ट अपने आवंटित टेबिल के सामने की ओर जाली के दूसरे तरफ अपने स्थान पर मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व बैठेंगे। अभ्यर्थी के एजेण्टों को दूसरी टेबिल पर जाने या इधर-उधर घूमने की कतई इजाजत नहीं होगी। मतगणना कार्य में सभी उपस्थित एजेण्ट, अभ्यर्थी एवं गणना कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को अपना प्रवेश प्राधिकार पत्र प्रदर्शित करना होगा। मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पत्र धारी किसी व्यक्ति को प्रवेश नही दिया जायेगा और ना ही किसी व्यक्ति को इधर-उधर घूमने की अनुमति होगी। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी उनके एजेन्ट गणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियो सहित किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, पान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तरल पदार्थ, गुटखा एवं भोजन सामग्री ले जाने की इजाजत कतई नही दी जायेगी।
प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था
   शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में स्थापित मतगणना स्थल पर काउन्टिंग पर्सनल, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मीडिया का पैदल प्रवेश विद्यालय के मुख्य द्वार से दिया जाएगा। जिसे आगे चलकर दो भागों में विभक्त किया जाएगा। गणना कार्य में संलग्न किए गए शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपने वाहन से कलेक्ट्रेट परिसर धवारी के पश्चिमी छोर के प्रथम गेट से प्रवेश करेंगे और अपने वाहन कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग कर पैदल मतगणना स्थल के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार अभ्यर्थी और उनके एजेण्टों के वाहन कलेक्ट्रेट परिसर धवारी के पश्चिमी छोर वेयर हाउस जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रास्ते वाले दूसरे द्वार से प्रवेश करेंगे और व्यकंट क्रमांक-1 विद्यालय के पीछे के मैदान में वाहन पार्किंग कर मतगणना स्थल के पिछले द्वार से प्रवेश करेंगे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button