Corona News :इंदौर में मिला कोरोना के नए वैरिएंट B.2.86 का पहला मामला, शख्स को किया गया होम आइसोलेट

कोरोना ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। लोगों में इसकी चिंताए दोबारा से बढ़ने लगी है। अब कोरोना अपने नए-नए रूप यानी अलग-अलग वैरिएंट में सामने आ रहा है। नए वैरिएंट बी.2.86 अब देश में हाहाकार मचाने को तैयार है। नए वैरिएंट बी.2.86 अब इंदौर में भी आ चूका है। इंदौर में कोरोना के इस वैरिएंट से संक्रमित पहला मरीज़ मिला है।

Image credit by Google

मरीज़ की उम्र 52 वर्षीय है। वह भी पेशे से डॉक्टर है। कोरोना टीम के द्वारा संक्रमित मरीज़ के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में बुधवार को इसकी पुष्टि हुई है। इस सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग अरबिंदो हॉस्पिटल में की गई। मगर अभी सरकारी लैब से रिपोर्ट आनी बाकी है। नए वैरिएंट बी.2.86 से संक्रमित डॉक्टर BSF रोड, इंदौर के रहने वाले हैं। अभी कोई भी इनकी आधिकारिक ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आयी है।

संक्रमित मरीज़ को फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है। जिससे यह वैरिएंट और ज्यादा लोगों तक ना पहुंचे। इस संक्रमण का पता अरबिंदो हॉस्पिटल के द्वारा हर 15 दिन में होने वाली कोविड स्क्रीनिंग से पता चला है। यह रिपोर्ट टीम को 36 घंटे में ही मिल गयी थी।

जिसकी वजह से संक्रमण कम फैलने की सम्भावना है। माना जा रहा है कि यह नया वैरिएंट बी.2.86 में अधिक म्यूटेशन की क्षमता है। मगर, यह ज्यादा घातक साबित नहीं होगा। असल में इस वैरिएंट को ओमीक्रान का वंशज कहा जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

Exit mobile version