SATNA NEWS : बिगड़े हैंडपंप की सूचना देने कंट्रोल रुम गठित

सतना 4 अप्रैल 2022/कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट समस्या के निदान के लिये सुधार योग्य बिगड़े हैंडपंपों को तत्काल सुधार कार्य कराये जाने की सूचना देने कंट्रोल रुम का गठन किया है।

जिला स्तरीय कंट्रोल रुम का प्रभारी बालेन्द्र तिवारी (मो.नं. 9685243146), विकासखंड मैहर के कंट्रोल रुम का प्रभारी आरएल िंसंह चंदेल (9691445974), विकासखंड मझगवां (बिरसिंहपुर और चित्रकूट सेक्टर) एवं सोहावल का प्रभारी अधिकारी रामजी त्रिपाठी (9575547560), विकासखंड अमरपाटन और रामनगर का प्रभारी अधिकारी आरके त्रिपाठी (9827454645) तथा विकासखंड नागौद और रामपुर बघेलान का प्रभारी अधिकारी संजय कुमरे (मो.नं 9479942393) को बनाया गया है।शासकीय अवकाश के दिनों में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रातः 10ः30 से सायं 5ः30 बजे तक कार्यरत रहेगा। इस अवधि में सूचना प्राप्त करने के लिये संतोष कुमार सोंधिया (8085979126) और संदीप कुमार दाहिया 7489567298) की ड्यूटी लगाई गई है।