MP News :कांग्रेस विधायक ने सरकार के ऊपर लगाया गया आरोप, कहा सरकारी राशन दुकानों से गरीबों को मिल रहा है प्लास्टिक मिश्रित चावल

सतना।। चित्रकूट विधायक नीलांशू चतुर्वेदी द्वारा प्रदेश सरकार के ऊपर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को प्लास्टिक का चावल वितरण कराया जा रहा है।

Image credit satna times

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के विधायक नीलांशू चतुर्वेदी (Neelanshu Chaturvedi) द्वारा प्रदेश की भाजपा (Bhajpa) सरकार के ऊपर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को प्लास्टिक का चावल वितरण कराया जा रहा है।

विधायक नीलांशू चतुर्वेदी द्वारा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज उनके गृह ग्राम नयागांव की महिला पुरुष उनके पास राशन दुकान से मिले चावल को लेकर आए।जिसे देखने पर यह साफ पता चल रहा था कि प्लास्टिक का चावल है।विधायक द्वारा प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा गया कि प्रदेश में 35 – 35 करोड़ में विधायक खरीदकर सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार इसी प्रकार गरीबों का निवाला छीन कर भ्रष्टाचार कर रही है।

इसे भी पढ़े – चित्रकूट के साधु संतों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर अनावश्यक परेशान किये जाने को लेकर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

कुपोषण की चर्चा करते हुए नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि जब सरकार द्वारा ही गरीबों को प्लास्टिक मिश्रित चावल वितरित करवाया जाएगा।तब कुपोषण कैसे दूर होगा। पूर्ववर्ती कमलनाथ (Kamalnath)  सरकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान माफियाओं,कालाबाजारी करने वालों के ऊपर छापामार कार्यवाही की जाती थी।लेकिन वर्तमान भाजपा की प्रदेश सरकार खुद कालाबाजारी कर रही है।प्रदेश में 70% कमीशन खोरी की सरकार चल रही है।

कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी द्वारा फोर्टिफाई चावल को प्लास्टिक का बताये जाने के बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने जारी किया प्रेस नोट।

Exit mobile version