एकेएस विश्वविद्यालय में अभिभावक और शिक्षक रंगारंग होली मिलन समारोह संपन्न

सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस विश्वविद्यालय में अभिभावक और शिक्षक होली मिलन समारोह का गरिमा पूर्ण आयोजन किया गया। रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजन में अभिभावकों के साथ संवाद किया गया। अभिभावक और शिक्षको के साथ सकारात्मक संबंध विकसित करने के मिले इस अवसर पर शैक्षणिक प्रगति और सुधार के क्षेत्र पर गहराई से नजर डालने का अवसर भी मिला।
विश्वविद्यालय के पदाधिकारीयो और सभागार में उपस्थित अभिभावकों के साथ सह शैक्षणिक विकास पर चर्चा की गई। होली मिलन समारोह में सभी संकायों विधि,कंप्यूटर एप्लीकेशन,बेसिक साइंस, माइनिंग,फूड,सिविल, सीमेंट,बायोटेक, फार्मेसी,कृषि, लाइफ साइंस,पैरामेडिकल, एजुकेशन,मैनेजमेंट के छात्रों के अभिभावकों के साथ बातचीत की गई और इससे अकादमिक उन्नतिशील संभावनाओं के व्यापक द्वार भी खुले।
अभिभावकों के साथ संवाद में संस्था के बारे में सामान्य दृष्टिकोण,अपने बच्चों के लिए बतौर अभिभावक संस्था का चयन करने का विशेष कारण,बच्चों के समग्र विकास के लिए सुविधा की आवश्यकता और संस्था को और अधिक मदद करने के लिए सुझाव शामिल रहे। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों के बाद विश्वविद्यालय के ए ब्लॉक प्रांगण में रंग गुलाल से सभी उपस्थित जनों को होली की शुभ कामनाएँ दी गईं। होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना,नेशनल कैडेट कॉर्प्स, यूनिवर्सिटी कैडेट कॉर्प्स का विशेष सहयोग रहा। गया। इस मौके पर सह शैक्षणिक विकास पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का परिचय इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव ने दिया।आभार विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने व्यक्त करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से विश्वविद्यालय के साथ छात्र छात्राओं के परिजनों का आत्मीय संबंध निर्मित होता है । जो सुझाव अभिभावकों की तरफ से कार्यक्रम के दौरान आए हैं उनका भविष्य में नियोजन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम का परिचय इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी जी, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपड़े, प्रतिकुलपति डॉ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस. त्रिपाठी, प्रो.जी.सी. मिश्रा, इंजीनियर आर.के. श्रीवास्तव के साथ सभी संकाय के स्टूडेंट्स के अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अखिलेश ए.वाऊ,डॉ.सुधीर जैन एवं विद्यार्थियों ने किया।