Satna : कलेक्टर की ट्विन्स बेटिया रायसा और मायरा ने पौधे रोपकर मनाया अपना जन्मदिन

सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा की लाड़ली बेटियों ने अपने जन्मदिन पर नन्हे नन्हे हाथों से पौधे रोपित कर अपना जन्मदिन मनाया।ट्विन्स बेटियां रायशा और मायरा ने कलेक्टर निवास पर अपने माता पिता श्री मती नेहा चौधरी वर्मा और श्री अनुराग वर्मा की सहायता से चीकू और मौसमी के पौधे रोपे।


पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले वासियों से अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य मांगलिक अवसर को यादगार बनाने कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का आग्रह किया है।

Exit mobile version