कलेक्टर ने दिखाई सख्ती:सतना जिले में SDM,CEO एवं CMO को राशन दुकानों की रेण्डम जांच करने के दिये आदेश

सतना।।राशन वितरण चालू माह में 80 प्रतिशत ही पाए जाने पर कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी. एसडीएम. जनपद के सीईओ जब भी भ्रमण पर जाएं तो राशन दुकानों की रेण्डम जांच जरूर करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम जब भी क्षेत्र भ्रमण पर जाएं तो स्कूल, आंगनवाडी, राशन दुकान, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल की स्थिति का जरूर

निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र की 10 राशन दुकानों, सीईओ जनपद कम से कम 5 दुकानों और सीएमओ नगरीय निकाय 1 हप्ते में अपने क्षेत्र की सभी दुकानों की रेण्डंम जांच कर टीएल की बैठक में प्रतिवेदन देंगे। कलेक्टर ने कहा कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र की हर सप्ताह 15 दुकानों का निरीक्षण करेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी 10 दुकानों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण इस प्रकार करें कि दुकानों आपस में रिपीट नहीं हों।

Exit mobile version