SATNA TIMES : कलेक्टर ने किया विधायक ट्रॉफी के वॉलीबाल खेलो का शुभारंभ

सतना ।। विधायक ट्रॉफी 2022 अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो दिवसीय बालीबाल खेलो का आयोजन आज से शुरू हुआ। जिसमे आज के उद्घाटन मैच में सतना जिले के कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा बतौर मुख्य अतिथि रहे। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ परीक्षित राव सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी रही।

विधायक ट्रॉफी अंतर्गत अभी तक कबड्डी खेलों का आयोजन पूर्ण हो चुका है जिसमे विधानसभा क्षेत्र की बालक बालिका समेत 40 टीमों ने हिस्सा लिया था। साथ ही वॉलीबाल खेल के लिए आज 20 टीमों के पंजीयन हुए। उद्घाटन मैच ग्राम पंचायत रामनगर एवं रैकवार के बीच खेला गया, जिसमें रामनगर की टीम विजयी रही।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अमरपाटन मे चल रही विधायक ट्राफी 2022 के आज की वॉलीबाल खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने खेल मैदान मे जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया।